The Sports Ministry has made it very clear to the BCCI along with other national federations that any event that has to be held amid the coronavirus outbreak will have to be behind closed doors. The diktat clearly means that if the board has to hold the Indian Premier League, it has to be without public gathering.
खेल मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों को स्वास्थ्य मंत्रालय का परामर्श मानने और खेल प्रतियोगिताओं के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने से बचने को कहा है। खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया ने कहा कि देश में खेल प्रतियोगिताएं जारी रह सकती हैं, लेकिन बड़ी संख्या में लोग मौजूद नहीं रहें। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इस आईपीएल फैंस की स्टेडियम में एंट्री पर रोक लगाई जा सकती है और मैचों का सिर्फ प्रसारण ही किया जाएगा।
#IPL2020 #SportsMinistry #BCCI